भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक निजी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर 12वीं की परीक्षा शुरू होने के पहले छात्रों को प्रश्न पत्र भेजने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दो टीचर समेत चार को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में दो शिक्षक भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 12वीं की परीक्षा शुरू होने के पहले वाट्सएप पर प्रश्न पत्र भेजा था। इस मामले में पुलिस ने दों शिक्षकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शिक्षकों को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष से पूछताछ की जा रही है।
परीक्षा शुरू होने से पहले लीक किया प्रश्न पत्र
शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा शुरू होने के 15 से 20 मिनट पहले प्रश्न पत्र का फोटो लिया था और उसे स्कूल प्रबंधन द्वारा संचालित कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को भेजा था। एसीपी निशातपुरा ऋचा जैन ने बताया कि परीक्षा समन्वयक अधिकारी केके रैकवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि शनिवार को बारहवीं का केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडी और इतिहास का पेपर था।
सूचना के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना आधार पर भानपुर स्थित विद्यासागर स्कूल में छापेमारी की गई। जांच में पता चला कि परीक्षा शुरू होने के पहले स्कूल के शिक्षकों ने प्रश्न पत्र को लीक कर दिया है। शिकायत के आधार पर शिक्षक विश्वनाथ सिंह, पवन सिंह, केंद्राध्यक्ष राजकुमार और सहायक केंद्राध्यक्ष रेखा के खिलाफ धारा-420, 120 (बी) एवं तीन–ए/चार मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ में पता चला है कि विद्यासागर स्कूल प्रबंधन की काोचिंग भी चलती है। कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को पास कराने के लिए प्रश्न पत्र लीक किए गए थे। आरोपितों ने पहले भी तीन-चार प्रश्न पत्र इस तरह से लीक करने की बात को स्वीकार किया है।