उज्जैन, ऑनलाइन डेस्क। उज्जैन के मल्लापुरा बायपास पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस में सवार 30 यात्री हुए घायल
महाकाल पुलिस ने बताया कि एसएन ट्रैवल्स की बस इंदौर से राजकोट जा रही थी। तभी यह बस हादसा घटित हुआ है। बस में सवार करीब 30 घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें 5 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भयंकर था कि बस का इंजन ही टूट कर अलग हो गया है।
अनियंत्रित होकर पलटी बस
बता दें कि बस उज्जैन के देवासगेट पर रात 9 बजे पहुंची थी, इसी दौरान यात्री बस में सवार हुए थे। यहां से बस राजकोट के लिए रवाना हुई थी, लेकिन मुल्लापुरा बायपास के समीप पहुंचने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने के कारण उसका इंजन टूटकर अलग हो गया। इस दौरान बस में सवार 30 यात्री घायल हुए हैं।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नीलगंगा, चिंतामन, महाकाल और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि मल्लापुरा बायपास पर नाले पर पुलिया बनी हुई है। अंधे मोड़ और तेज रफ्तार व बारिश के कारण हादसा हुआ है। घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। ड्राइवर की हालत काफी नाजुक है।