Jhabua: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में शिवगंगा अभियान के तहत बनाई जाती हैं जल संरचनाएं और रोपे जाते हैं पौधे

यहां के क्षेत्रवासी इसे शिवजी का हलमा (सामाजिक सहकार) कहते हैं। दरअसल आदिवासी समुदाय में सामूहिक सहकार की भावना होती है। समाज का कोई भी व्यक्ति जब किसी संकट में होता है तो समाजजन मिलकर उसकी मदद करते हैं।