Move to Jagran APP

MP Lok Sabha Election 2024: 10 साल बाद फिर एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे ये उम्मीदवार, MP की तीन सीटों पर रोचक हुआ मुकाबला

MP Lok Sabha Election 2024 मंडला से भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम 2014 के बाद एक बार फिर आमने-सामने होने वाले हैं। तब मरकाम एक लाख 10 हजार 469मतों से हार गए थे। इसी तरह बैतूल से दुर्गादास उइके और रामू टेकाम लगातार दूसरी बार प्रतिद्वंद्वी होने वाले हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में टेकाम तीन लाख 60 हजार 241मतों से पराजित हुए थे।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Published: Tue, 26 Mar 2024 04:17 PM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2024 04:17 PM (IST)
MP Lok Sabha Election 2024: 10 साल बाद फिर एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे ये उम्मीदवार, MP की तीन सीटों पर रोचक हुआ मुकाबला
मध्य प्रदेश से BJP-Congress के ये उम्मीदवार होंगे आमने-सामने (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, भोपाल। Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: राजनीतिक गलियारे में कब क्या हो जाए हम इसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। कभी एक-दूसरे को धूल चटाने के लिए राजनीति के मैदान में उतरे प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर से आमने-सामने हैं। यह तीनों उम्मीदवार पिछले चुनाव के आधार पर एक-दूसरे की कमजोरियों पर प्रहार कर बाजी अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हैं।

loksabha election banner

मंडला से भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम 2014 के बाद एक बार फिर आमने-सामने होने वाले हैं। तब मरकाम एक लाख 10 हजार 469 मतों से हार गए थे। इसी तरह बैतूल से दुर्गादास उइके और रामू टेकाम लगातार दूसरी बार प्रतिद्वंद्वी होने वाले हैं। 

पिछली बार इतने वोट से हारे थे ये उम्मीदवार 

पिछले लोकसभा चुनाव में टेकाम तीन लाख 60 हजार 241 मतों से पराजित हुए थे। सतना लोकसभा सीट से भाजपा के गणेश सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। कुशवाहा ने इसमें गणेश सिंह 4,041 मतों से हराया था।

भाजपा-कांग्रेस ने इतने सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सभी 29 तो कांग्रेस ने 22 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इनमें बैतूल ऐसी सीट है जहां भाजपा और कांग्रेस से फिर वही उम्मीदवार मैदान में है। इस सीट पर कांग्रेस से आखिरी बार 1991 में असलम शेर खान जीते थे। 1996 से लगातार भाजपा जीतती आ रही है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: हो जाएं सावधान, चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर किया आपत्तिजनक पोस्ट तो होगा एक्शन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.