ब्रिटेन: रूसी जासूस की मौत के मामले में संसद में बयान देंगी ब्रिटिश PM

रूसी डबल एजेंट की जहर से हुई मौत को लेकर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे बुधवार को संसद में बयान देंगी।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Wed, 14 Mar 2018 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 14 Mar 2018 04:42 PM (IST)
ब्रिटेन: रूसी जासूस की मौत के मामले में संसद में बयान देंगी ब्रिटिश PM
ब्रिटेन: रूसी जासूस की मौत के मामले में संसद में बयान देंगी ब्रिटिश PM

 लंदन (रॉयटर्स)। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व रूसी डबल एजेंट की जहर से हुई मौत को लेकर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे बुधवार को संसद में बयान देंगी। मे ने सोमवार को जासूस की गंभीर हालत के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने संसद को बताया कि जासूस को मारने के लिए जिस जहर का इसतेमाल हुआ वो रूस का बनाया हुआ एक मिलिट्री ग्रेड नर्व एजेंट था। ये जहर रूस के खतरनाक नोविचोक जहर में से एक है। 

सर्गी ऐसे नहीं अकेले एजेंट

आपको यहां पर ये भी बता दें कि सर्गी ऐसे पहले रूसी एजेंट नहीं हैं, जिनकी हत्‍या की गई हो। इससे पहले एलेक्‍जेंडर लिटविनेंको की 2006 में हत्‍या कर दी गई थी। वह वर्ष 2000 में ब्रिटेन छोड़कर भागे थे। उनकी हत्‍या की वजह रेडियो‍एक्टिव पोलोनियम 210 बताया गया है। उनकी हत्‍या के आरोप ड्यूमा के डिप्‍टी ऐंड्रे लूगोवॉए पर लगा था, लेकिन उन्‍होंने हत्‍या की बात को सिरे से खारिज कर दिया था। इसके अलावा ब्रिटेन में रूसी बिजनेसमैन की हत्‍या को लेकर भी मास्‍को के खिलाफ अंगुली उठी थी, लेकिन ब्रिटेन को इसका कोई सबूत नहीं मिल सका था।

chat bot
आपका साथी