फेसबुक डाटा लीक: लंदन में कैंब्रिज एनालिटिका के कार्यालयों की होगी छानबीन, हाइकोर्ट की वारंट को मंजूरी

लंदन हाईकोर्ट ने कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी के लंदन स्थित कार्यालयों में छानबीन के लिए वारंट को मंजूरी दे दी है।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Sat, 24 Mar 2018 08:48 AM (IST) Updated:Sat, 24 Mar 2018 10:14 AM (IST)
फेसबुक डाटा लीक: लंदन में कैंब्रिज एनालिटिका के कार्यालयों की होगी छानबीन, हाइकोर्ट की वारंट को मंजूरी
फेसबुक डाटा लीक: लंदन में कैंब्रिज एनालिटिका के कार्यालयों की होगी छानबीन, हाइकोर्ट की वारंट को मंजूरी

लंदन (एएफपी)। फेसबुक डाटा लीक मामले में ब्रिटिश न्यायाधीश ने कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी के लंदन स्थित कार्यालयों में छानबीन के लिए वारंट को मंजूरी दे दी है। लंदन के उच्च न्यायालय में ब्रिटेन के सूचना आयुक्त एलिजाबेथ डेनहम द्वारा याचिका दायर की गई थी। जिसे उच्च न्यायालय ने मंजूरी दे दी है। सूचना आयुक्त एलिजाबेथ इन दावों की जांच कर रहे हैं कि कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी ने अवैध रूप से राजनीतिक फायदे के लिए फेसबुक डेटा को अपने पास रखा हो सकता है।

अदालत के मुताबिक मंगलवार को फैसले का पूरा विवरण दिया जाएगा। डेटा वॉचडॉग इन दावों की तलाश कर रहा है कि कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुरुआती प्रचार में मदद की है। अवैध रूप से फेसबुक यूजर्स का डेटा चुराया गया और फिर संभावित मतदाताओं को लक्षित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया।

ब्रिटेन के चैनल 4 न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन के बाद कैंब्रिज एनालिटिका के सीइओ अलेक्जेंडर निक्स को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने सफाई देते हुए कहा है कि लोगों के डेटा सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है और अगर हम इसमें सफल नहीं होते हैं तो ये हमारी गलती है।

हालांकि इन सब आरोपों के कैंब्रिज एनालिटिका किसी भी गलत काम से इनकार किया है और कहा कि शुक्रवार को यह सत्यापित करने के लिए एक स्वतंत्र तृतीय-पक्ष ऑडिट कर रहा था कि यह किसी भी डेटा को नहीं रखता है। सीइओ अलेक्जेंडर टेयलर ने एक बयान में कहा, 'जो भी हमारे स्टाफ और काम से परिचित हैं, वह गवाही दे सकते हैं, हम किसी भी तरह से राजनीतिक रूप से प्रेरित और अनैतिक कंपनी के समान नहीं हैं।'

chat bot
आपका साथी