Coronavirus: ब्रिटेन में 50,000 से ज्यादा मौतें, सांख्यिकी एजेंसी का दावा

सांख्यिकी एजेंसी ने यह भी कहा कि इंग्लैंड और वेल्स में सप्ताह के दौरान पांच साल के औसत से 1653 अधिक मौतें हुई हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 08:17 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 08:17 AM (IST)
Coronavirus: ब्रिटेन में 50,000 से ज्यादा मौतें, सांख्यिकी एजेंसी का दावा
Coronavirus: ब्रिटेन में 50,000 से ज्यादा मौतें, सांख्यिकी एजेंसी का दावा

लंदन, एपी। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 50,000 को पार कर चुका है। देश की सांख्यिकी एजेंसी ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम में अभी तक कोरोना संक्रमण से 50,107 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े सरकार द्वारा रोजाना जारी किए जाने वाले आंकड़ों से अलग हैं। ये आंकड़े डॉक्टरों द्वारा मौत के आकलन के प्रारंभिक कारण पर आधारित हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 40,597 है।

सांख्यिकी एजेंसी ने यह भी कहा कि इंग्लैंड और वेल्स में सप्ताह के दौरान पांच साल के औसत से 1,653 अधिक मौतें हुई हैं। गौरतलब है कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 90 हजार 5 सौ 81 हो चुकी है। वहीं 1 हजार 2 सौ 57 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि दुनियाभर में अभी तक 72 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक 72 लाख 37 हजार 93 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 4 लाख 11 हजार 1 सौ 44 लोगों की मौत इसके संक्रमण से हो चुकी है। इस वक्त कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है जहां 19 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है वहीं 1 लाख से अधिक मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा साढ़े सात लाख मामलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर और 4 लाख से ज्यादा केसों के साथ रूस दूसरे स्थान पर है।

वहीं यूनाइटेड किंगडम चौथे और भारत पांचवें नंबर पर मौजूद है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा इटली, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, पेरू, ईरान और तुर्की जैसे देशों में भी संक्रमितों का आंकड़ा काफी ज्यादा है।

chat bot
आपका साथी