स्कॉटलैंड में चाकूबाजी की घटना में छह घायल, संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मार गिराया

स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में शुक्रवार को एक होटल में एक संदिग्‍ध के हमले में चाकू से किए गए हमले में छह लोग घायल हैं जबकि हमलावर मार गिराया गया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 04:14 AM (IST)
स्कॉटलैंड में चाकूबाजी की घटना में छह घायल, संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मार गिराया
स्कॉटलैंड में चाकूबाजी की घटना में छह घायल, संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मार गिराया

लंदन, पीटीआइ। स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर के एक होटल में शुक्रवार को छुरा घोंपने की घटना के बाद एक पुलिस अधिकारी सहित छह लोग अस्पताल में हैं। सशस्त्र पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार संदिग्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस स्कॉटलैंड ने कहा कि इस घटना को आतंकवाद नहीं माना जा रहा है लेकिन हमले के पीछे की मंशा की जांच जारी है।

पुलिस स्कॉटलैंड के असिस्टेंट चीफ कांस्टेबल स्टीव जॉनसन ने ग्लासगो में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, एक आदमी को सशस्त्र पुलिस ने गोली मार दी थी और उसकी मौत हो गई है। छह अन्य लोग इलाज के लिए अस्पताल में हैं। इनमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है, जो गंभीर लेकिन स्थिर स्थिति में है। अधिकारी के परिवार को इस बात की जानकारी है। 

पुलिस ने कहा है कि जनता के लिए कोई व्यापक जोखिम नहीं है। हालांकि, सड़क बंद है और लोगों को क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए। घटना में घायल सभी व्यक्ति पुरुष हैं। इससे पहले ग्लासगो सिटी सेंटर के वेस्ट जॉर्ज स्ट्रीट पर पार्क इन होटल में हुई घटना में तीन लोगों के मारे जाने की अपुष्ट खबरें आई थीं। लेकिन, बाद में सिर्फ संदिग्ध हमलावर के मारे जाने की पुष्टि हुई।

स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने कहा, स्पष्ट रूप से इस घटना को लेकर पहले से ही बहुत अटकलें हैं, जिनकी जांच जारी है। मैं इस तरह की अटकलों से बचने के लिए सभी से आग्रह करूंगी कि सोशल मीडिया पर संभावित रूप से परेशान करने वाली सामग्री साझा न करें और पुलिस की सलाह का पालन करें। 

निकोला स्टर्जन ने कहा कि इस तरह की गंभीर घटना स्कॉटलैंड में नहीं होती है। यह हमारे पुलिस अधिकारियों के साहस और व्यावसायिकता का एक और परिचायक है, जो दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए खतरा उठाने के लिए तैयार रहते हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना जताई है और इमर्जेंसी सर्विसेज को धन्‍यवाद दिया है। 

अभी हाल ही में ब्रिटेन की राजधानी लंदन से 65 किमी दूर स्थित रीडिंग शहर के एक पार्क में चाकूबाजी की घटना में तीन लोगों की जहां मौत हो गई थी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने हमले के आरोपित 29 वर्षीय एक लीबियाई नागरिक को गिरफ्तार किया था। स्थानीय टेम्स वैली पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के बाद एक बयान में हमले को आतंकी घटना माना था।

chat bot
आपका साथी