भारत की तारीफ में पाकिस्तानी नेता ने गाया; 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा', देखें Video

India-Pakistan तनाव के बीच पाकिस्तान के एक नेता ने लंदन में गाना गाया है। जो कि इंटरनेट पर काफी Viral हो रहा है। गाना है सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा...

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 06:28 PM (IST)
भारत की तारीफ में पाकिस्तानी नेता ने गाया; 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा', देखें Video
भारत की तारीफ में पाकिस्तानी नेता ने गाया; 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा', देखें Video

लंदन, एएनआइ। Article 370 को लेकर India-Pakistan के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में एक पाकिस्तानी नेता ने भारत की तारीफ में एक गाना गाया है, जो इंटरनेट पर काफी Viral हो रहा है। गाना गाने वाले शख्स पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी 'मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट' (MQM) के संस्थापक हैं। जिनका नाम अल्ताफ हुसैन (Altaf Hussain) है। 

#WATCH London: Founder of Pakistan’s Muttahida Qaumi Movement (MQM) party, Altaf Hussain sings 'Saare jahan se acha Hindustan hamara.' pic.twitter.com/4IQKYnJjfB— ANI (@ANI) August 31, 2019

बता दें कि कुछ दिन पहले ही लंदन में रह रहे हुसैन ने कहा था कि कश्मीर के लोगों से पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान सरकार पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए। पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना 72 सालों से कश्मीर के लोगों को धोखा दे रही है।

हुसैन ने कहा था कि कुछ चर्चित पाकिस्तानी सेना के लोग यह नारे लगा रहे हैं कि कश्मीर को पाकिस्तान में विलय कर देंगे और हम आजादी लेंगे, लेकिन आजादी का सही मतलब यह नहीं है। इसके पहले भी 2016 में अल्‍ताफ हुसैन ने एक इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तान को दुनिया का कैंसर बताया था। उसके बाद MQM के संस्थापक के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई थी।

अल्ताफ हुसैन खुले तौर पर हमेशा से भारत और पाकिस्तान की कड़वाहट दूर करने की कोशश करते रहे हैं। अल्ताफ हुसैन की मदद और फंडिंग करने का आरोप भारत पर भी लगता रहा है। लेकिन MQM और भारत दोनों ही इसे खारिज करते आए हैं। 

गौरतलब है कि अल्ताफ हुसैन कराची के बड़े नेता है। कराची शहर में हुसैन की आज भी अच्छी-खासी पकड़ है। अल्ताफ की पहचान पाकिस्तान में एक तेज-तर्रार नेता के रूप में हैं। पाकिस्तान से अल्ताफ को निर्वासित कर दिया गया है। अल्ताफ हुसैन फिलहाल लंदन में रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: परमाणु युद्ध की धमकी देने वाला पाक बोला, भारत से बातचीत को तैयार, लेकिन रखी यह शर्त

यह भी पढ़ें: Pakistan Economy Collapse: कंगाली की दहलीज पर खड़े पाकिस्तान के जानें क्‍या है बड़े बोल 

chat bot
आपका साथी