प्रीति पटेल ने किया ब्रिटेन के वीजा विभाग की संस्कृति बदलने का वादा

गृह मंत्री प्रीति पटेल ने विंड्रश कांड से सबक लेकर अपने विभाग की संस्कृति बदलने का वादा किया है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 07:41 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 07:41 AM (IST)
प्रीति पटेल ने किया ब्रिटेन के वीजा विभाग की संस्कृति बदलने का वादा
प्रीति पटेल ने किया ब्रिटेन के वीजा विभाग की संस्कृति बदलने का वादा

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन की भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने मंगलवार को विंड्रश कांड से सबक लेकर अपने विभाग की संस्कृति बदलने का वादा किया जो देश का वीजा जारी करने के लिए जिम्मेदार है। विंड्रश कांड में राष्ट्रमंडल देशों के हजारों कानूनी प्रवासियों को गलत तरीके से ब्रिटेन में निवास के अधिकार से वंचित कर दिया गया था।

नए कदमों के तहत गृह विभाग में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे देश में प्रवास और नस्लवाद के इतिहास को समझ सकें। गृह विभाग में काम करने वाले प्रत्येक वर्तमान और नए सदस्य को प्रशिक्षण हासिल करना जरूरी होगा। प्रीति पटेल ने कहा, वह चाहती हैं कि विंड्रश पीढ़ी के मन में इस बात का कोई संदेह न रहे कि वह विभाग की संस्कृति में सुधार करेंगी ताकि यह सभी समुदायों का बेहतर प्रतिनिधित्व कर सके। विंड्रश पीढ़ी का आशय पूर्व ब्रिटिश उपनिवेशों के उन नागरिकों से है जो 1973 से पहले ब्रिटेन आ गए थे।

chat bot
आपका साथी