ब्रिटेन में भारतवंशी की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी को सजा

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार, बर्मिघम क्राउन कोर्ट ने शुक्रवार को बेनिस्टर को 18 माह जेल की सुनाई।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 04:57 PM (IST)
ब्रिटेन में भारतवंशी की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी को सजा
ब्रिटेन में भारतवंशी की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी को सजा

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन में भारतीय मूल के कारोबारी बलविंदर सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में एक पुलिस अधिकारी को 18 माह जेल की सजा सुनाई गई है। यह घटना दिसंबर 2016 में उस समय हुई थी जब वॉल्वरहैम्टन शहर में सिंह की कार को स्टेफोर्डशायर के पुलिस अधिकारी जेसन बेनिस्टर की कार ने सामने से टक्कर मार दी थी।

59 वर्षीय सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई। हादसे के समय बेनिस्टर ड्यूटी पर नहीं था। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार, बर्मिघम क्राउन कोर्ट ने शुक्रवार को बेनिस्टर को 18 माह जेल की सुनाई। उसने गत सितंबर में कोर्ट में यह जुर्म स्वीकार किया था कि उसकी खतरनाक ड्राइविंग के चलते सिंह की जान गई थी।

खतरनाक ड्राइविंग के चलते मौत का कारण बनने के आरोप में इस साल के शुरू में यह मुकदमा शुरू किया गया था। बेनिस्टर तीन साल नौ माह तक ड्राइविंग भी नहीं कर पाएगा। उसका स्टेफोर्डशायर पुलिस से निलंबन भी बरकरार रहेगा। स्टेफोर्डशायर पुलिस ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने के बाद बेनिस्टर के खिलाफ अब कदाचार की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी