मॉडर्ना को है उम्‍मीद, कोरोना के नए स्‍ट्रेन पर कारगर साबित होगी उनकी बनाई वैक्‍सीन

अमेरिकी कंपनी मॉर्डना को उम्‍मीद है कि उनकी वैक्‍सीन कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन पर कारगर साबित होगी। कंपनी के मुताबिक उन्‍होंने अपनी वैक्‍सीन को इससे पहले कुछ दूसरे स्‍ट्रेन पर टेस्‍ट किया है जिसमें वो सफल साबित हुई है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 10:50 AM (IST)
मॉडर्ना को है उम्‍मीद, कोरोना के नए स्‍ट्रेन पर कारगर साबित होगी उनकी बनाई वैक्‍सीन
मॉडर्ना को अपनी वैक्‍सीन के कोरोना के नए स्‍ट्रेन पर कारगर होने की उम्‍मीद

लंदन (रॉयटर्स)। मॉडर्ना कंपनी ने उम्‍मीद जताई है कि ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन पर उनकी वैक्‍सीन असरदार साबित होगी। कंपनी की तरफ से कहा गया हे कि ये वैक्‍सीन मरीज के शरीर में इम्‍यूनिटी को बढ़ाएगी जो वायरस से लड़ने और उसको खत्‍म करने में कागर साबित होगा। कंपनी अपनी बात को साबित करने के लिए कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन के मरीजों पर इस वैक्‍सीन का ट्रायल भी करने पर भी विचार कर रही है। कंपनी की तरफ से ये बयान ऐसे समय में आया है जब ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया में इस वायरस को लेकर गंभीर चिंता व्‍यक्‍त की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले फाइजर कंपनी ने भी अपनी वैक्‍सीन को नए स्‍ट्रेन पर कारगर होने की बात कही है।   

आपको बता दें कि वायरस का नया स्‍ट्रेन दुनिया के कुछ देशों में पाया गया है। इनमें दक्षिण अफ्रीका, इटली, नीदरलैंड, आस्‍ट्रेलिया समेत कुछ अन्‍य देश भी शामिल हैं। ब्रिटेन में इस स्‍ट्रेन के सामने आने की बात करीब एक सप्‍ताह पहले सामने आई थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस का नया स्‍ट्रेन पहले से अधिक संक्रामक है, लेकिन घातक नहीं है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने इस वायरस के बच्‍चों और बुजुर्गों के लिए घातक होने की भी आशंका जाहिर की है। इनका कहना है कि वायरस का ये नया स्‍ट्रेन पूरे देश को अपनी चपेट में ले सकता है। इस स्‍ट्रेन को देखते हुए दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन समेत दक्षिण अफ्रीका के यात्रियों के लिए अपने देश की सीमाएं बंद कर ली हैं।

ब्रिटेन में नए स्‍ट्रेन की वजह से बढ़ते मरीजों के मद्देनजर सरकार ने अधिक सख्‍ती बरतने का फैसला लिया है। इसके तहत कुछ जगहों पर आशिंक तो कुछ जगहों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। क्रिसमस के मौके पर होने वाले आयोजनों पर भी सरकार ने सख्‍ती बरती है। गौरतलब है कि वायरस के इस नए स्‍ट्रेन के मामले दक्षिण ब्रिटेन में अधिक आए हैं।

मॉडर्ना कंपनी का कहना है कि उनकी जिस वैक्‍सीन को ब्रिटेन ने इमरजेंसी सेवा के तौर पर लगाने की मंजूरी दी है वो इस नए स्‍ट्रेन पर असरदार साबित होगी। कंपनी की तरफ से ये भी कहा गया है कि उन्‍होंने अपनी वैक्‍सीन को SARS-CoV-2 के अब तक सामने आए स्‍ट्रेन पर टेस्‍ट किया है। इसके लिए उन्‍होंने जानवरों पर वैक्‍सीन को टेस्‍ट किया है। अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना के मुताबिक आने वाले दिनों में वैक्‍सीन का और अधिक ट्रायल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी