दाऊद इब्राहिम के सहयोगी जबीर मोतीवाला की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने नहीं दी जमानत

न्यायाधीश ने मोतीवाला के वकील की इस अपील को यह कहकर ठुकरा दिया कि इस केस की सुनवाई बंद कमरे में नहीं की जाएगी।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 12:10 AM (IST)
दाऊद इब्राहिम के सहयोगी जबीर मोतीवाला की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने नहीं दी जमानत
दाऊद इब्राहिम के सहयोगी जबीर मोतीवाला की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने नहीं दी जमानत

नई दिल्ली, एएनआइ। दाऊद इब्राहिम के मुख्य सहयोगी जबीर मोतीवाला की जमानत याचिका कोर्ट ने रद्द कर दी है। जबीर मोतीवाला को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया गया जहां मोतीवाला के वकील ने जमानत के लिए अपने मुवक्किल की बंद कमरे में सुनवाई की अपील की लेकिन वहां के न्यायाधीश ने मोतीवाला के वकील की इस अपील को यह कहकर ठुकरा दिया कि इस केस की सुनवाई बंद कमरे में नहीं की जाएगी। ब्रिटिश न्यायालय इस मामले की सुनवाई खुले कोर्ट में करेगा।

इसके पहले 19 अगस्त को कई देशों के लिए मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के मुख्य सहयोगी जबीर मोतीवाला को लंदन में ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया था। मोतीलावाला एक पाकिस्तानी नागरिक है और माना जाता है कि वह डी-कंपनी वित्त का प्रभारी है। दाऊद की बीवी महजबीं भी उस पर काफी भरोसा करती हैं। बतादें कि दाऊद अभी पाकिस्ता न के कराची में क्लिफ्टन इलाके में रहता है।

यूके की सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार को जबीर को हिल्टन होटल से गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया। बतादें कि मोती ब्रिटेन, यूएई और बाकी देशों में दाऊद का कामकाज संभालता था। मोती की गिरफ्तारी भारत के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। भारत ने मोती को गिरफ्तार करने की अपील की थी।

chat bot
आपका साथी