लंदन के मंदिर में बोले जॉनसन, पीएम मोदी के साथ बनाएंगे नया भारत

जॉनसन और सायमंड्स ने लंदन के उत्तर पश्चिम इलाके नेसडेन में प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर जाकर अपना पहला आधिकारिक अभियान शुरू किया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 12:03 AM (IST)
लंदन के मंदिर में बोले जॉनसन, पीएम मोदी के साथ बनाएंगे नया भारत
लंदन के मंदिर में बोले जॉनसन, पीएम मोदी के साथ बनाएंगे नया भारत

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन के आम चुनाव में प्रवासी भारतीय कितना अहम हो गए हैं, इसका उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी महिला मित्र कैरी सायमंड्स के साथ यहां एक प्रमुख हिंदू मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और नया भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन में उनके साथ मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया। खास बात यह रही कि 55 वर्षीय जॉनसन की 31 वर्षीय महिला मित्र चटक गुलाबी रंग की सिल्क की साड़ी में थीं।

जॉनसन और सायमंड्स ने स्वामीनारायण मंदिर जाकर शुरू किया चुनाव अभियान

जॉनसन और सायमंड्स ने लंदन के उत्तर पश्चिम इलाके नेसडेन में प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर जाकर अपना पहला आधिकारिक अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, ' मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। ब्रिटिश सरकार में हम इस प्रयास में उनका समर्थन करेंगे।'

जॉनसन ने कहा, ब्रिटेन में भारती विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं

गुरुवार को होने वाले आम चुनाव में जॉनसन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी ओपिनयन पोल में विपक्षी लेबर पार्टी से आगे चल रही है। कश्मीर के मुद्दे पर लेबर पार्टी के कथित भारत विरोधी रूख की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए जॉनसन ने कहा, 'इस देश में किसी भी प्रकार के नस्लवाल या भारत विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है।'

तिलक लगाए और गले में माला पहले जॉनसन ने कहा- भारतीय सदैव जीतने वाले के साथ रहते हैं

तिलक लगाए और गले में माला पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, 'ब्रिटिश भारतीयों ने पहले भी कंजरवेटिव को जीतने में मदद करने में भूमिका निभाई है। जब मैंने नरेंद्र (मोदी) भाई से यह कहा तो वह हंसने लगे और बोले कि भारतीय सदैव जीतने वाले के साथ रहते हैं।'

जॉनसन के साथ गृह मंत्री प्रीति पटेल भी थीं

मंदिर में जॉनसन के साथ गृह मंत्री प्रीति पटेल भी थीं। आमतौर पर पश्चिमी लिबास में रहने वाली पटेल ने भी साड़ी पहन रखी थी।

chat bot
आपका साथी