ब्रिटेन में भारत से जुड़े स्टेरॉयड तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, इस कंपनी का नाम आया सामने

ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने कहा कि उसकी जांच ने अवैध एनाबोलिक स्टेरॉयड के करीब 42 टन आयात का पता लगाया है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 08:25 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 08:25 AM (IST)
ब्रिटेन में भारत से जुड़े स्टेरॉयड तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, इस कंपनी का नाम आया सामने
ब्रिटेन में भारत से जुड़े स्टेरॉयड तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, इस कंपनी का नाम आया सामने

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन के सुरक्षा बलों ने भारत से जुड़े एक स्टेरॉयड तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का संचालन भारत की एक दवा कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करता था। छह साल के दौरान 26 देशों में की गई जांच के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। अधिकारियों ने यहां गुरुवार को यह जानकारी दी।

ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने कहा कि उसकी जांच ने अवैध 'एनाबोलिक स्टेरॉयड' के करीब 42 टन आयात का पता लगाया है। इस तस्करी में प्रमुख रूप से शामिल लोगों को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

एनसीए ने भारत स्थित अल्फा फार्मा के सीईओ जैकब स्पोरॉन-फिडलर (38) को करीब 16 टन आयात के लिए सीधे तौर पर जुड़े होने का दावा किया है। स्पोरॉन-फिडलर ब्रिटेन स्थित बिचौलियों के तंत्र के साथ काम करता था। इसमें 65 वर्षीय जी. ढिल्लो और 44 वर्षीय एन. सेल्कन शामिल हैं। ये सभी मिलकर भारत से दवाओं की बिना लाइसेंस की खेप यूरोप लाने की व्यवस्था करने और उसे वितरित करने के लिए जिम्मेदार हैं। एनसीए ने 2014 में हीथ्रो हवाई अड्डे से भारी मात्रा में दवाओं की बरामदगी के बाद इस मामले की जांच शुरू की थी। दवाओं की यह खेप उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट भेजी जानी थी।

chat bot
आपका साथी