ब्रिटेन: अमीरों की सूची में हिंदुजा बंधु दूसरे स्थान पर, लिस्ट में 48 भारतीय शामिल, जानिए कौन है टॉप पर

संडे टाइम्स की ओर से जारी 2018 के ब्रिटिश अमीरों की सूची के मुताबिक हिंदुजा बंधु लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

By Arti YadavEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 07:36 AM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 07:36 AM (IST)
ब्रिटेन: अमीरों की सूची में हिंदुजा बंधु दूसरे स्थान पर, लिस्ट में 48 भारतीय शामिल, जानिए कौन है टॉप पर
ब्रिटेन: अमीरों की सूची में हिंदुजा बंधु दूसरे स्थान पर, लिस्ट में 48 भारतीय शामिल, जानिए कौन है टॉप पर

लंदन (प्रेट्र)। हिंदुजा बंधुओं के सिर से सबसे अमीर ब्रिटिश होने का ताज छिन गया है। ब्रिटेन के उद्यमी जिम रैटक्लिफ ने उन्हें दूसरे पायदान पर धकेलते हुए ब्रिटेन के अमीरों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। हिंदुजा बंधु 2017 में इस सूची में पहले स्थान पर थे।

संडे टाइम्स की ओर से जारी 2018 के ब्रिटिश अमीरों की सूची के मुताबिक, रैटक्लिफ की कुल संपत्ति 21.05 अरब पौंड है। दूसरे स्थान पर रहे हिंदुजा बंधुओं की कुल संपत्ति 20.64 अरब पौंड आंकी गई। रैटक्लिफ पिछले साल 18वें स्थान पर थे। इस साल 15.26 अरब पौंड के साथ सूची में तीसरे स्थान पर ब्रिटिश अमेरिकी मीडिया दिग्गज सर लेन ब्लावातनिक रहे। चौथे स्थान भारतीय मूल के उद्यमी बंधु डेविड और सिमोन रूबन रहे। उनकी संपत्ति 15.09 अरब पौंड है। पिछले साल चौथे स्थान पर रहने वाले भारतीय मूल के इस्पात उद्यमी लक्ष्मी निवास मित्तल इस साल पांचवें स्थान पर खिसक गए। उनकी कुल संपत्ति 14.66 अरब पौंड आंकी गई।

इस साल सूची में कुल 48 भारतीयों के नाम शामिल हैं। इनमें इंडोरामा ग्रुप के मालिक श्रीप्रकाश लोहिया (25वां स्थान), स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े उद्यमी बवगुतु शेट्टी (59वां स्थान), रिटेलर्स बंधु सिमोन, बॉबी व रॉबिन अरोड़ा (60वां स्थान) और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ (75वां स्थान) के नाम भी शामिल हैं। प्रसिद्ध एनआरआइ उद्यमी लॉर्ड स्वराज पॉल व उनके परिवार को सूची में 90वें स्थान पर रखा गया है।

सूची तैयार करने वाले रॉबर्ट वाट्स ने कहा, 'ब्रिटेन बदल रहा है। अब वो दिन नहीं रहे जब इस सूची में पुराने पैसे वाले और कुछ सीमित उद्यमियों का कब्जा था। अब इसमें कई नए उद्यमी जगह बना रहे हैं। इस बार सूची में चॉकलेट और अंडे बेचकर कारोबार शुरू करने वाले भी हैं। कई लोगों ने संघर्ष करते हुए इसमें जगह बनाई है।'

chat bot
आपका साथी