आतंकवाद पर ब्रिटेन सख्त, जल्द ही पेश करने जा रहा है नया आतंक-रोधी कानून

गृह सचिव एम्बर रुड ने पिछले साल आतंकवाद रोधी के लिए नए कानून की आवश्यकता की बात की थी।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Wed, 28 Mar 2018 01:04 PM (IST) Updated:Wed, 28 Mar 2018 01:07 PM (IST)
आतंकवाद पर ब्रिटेन सख्त, जल्द ही पेश करने जा रहा है नया आतंक-रोधी कानून
आतंकवाद पर ब्रिटेन सख्त, जल्द ही पेश करने जा रहा है नया आतंक-रोधी कानून

लंदन (रायटर्स)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की सरकार आने वाले हफ्तों या महीनों में संसद में नए आतंकवाद विरोधी कानून पेश करेगी। ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री बेन वालेस ने बुधवार को ये बातें कहीं। वालेस ने बीबीसी से कहा, "आप इसे बहुत जल्द धरातल पर देखेंगे, हमने इसके लिए मजबूत तैयारी कर रखी है। निकट भविष्य में, अगले कुछ हफ्तों या महीनों में आप इसे देखेंगे।"

गृह सचिव एम्बर रुड ने पिछले साल आतंकवाद रोधी के लिए नए कानून की आवश्यकता की बात की थी। उन्होंने कहा था कि आधुनिक ऑनलाइन व्यवहार के साथ तालमेल रखने और ऑनलाइन कट्टरता के मुद्दे को हल करने के लिए आतंकवाद विरोधी कानूनों को अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता है।

पिछले सालों में इन आतंकी हमलों से दहला ब्रिटेन

20 अक्टूबर 2016 को एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए लंदन में ट्यूब ट्रेन को निशाना बनाया गया था। जिसके चलते जुबली लाइन को घंटों के लिए बंद करना पड़ा था। हालांकि इस हमले में किसी की मौत नहीं हुई थी पर पुलिस की जांच में सामने आया कि संदिग्ध हमलावर इस्लामिक चरमपंथियों के एक संगठन से जुड़ा हुआ था।

इसके बाद इसी साल की शुरूआत में यानि 22 मार्च 2017 को वेस्टमिंस्टर में आतंकी हमला हुआ जिसमें एक पुलिस अधिकारी समेत 5 लोग की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे। हादसे में हमलावर ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी थी। इस घटना में आतंकी खुद भी मारा गया था।

इसके बाद 23 मई 2017 को ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरिना में पॉप सिंगर आरियाना ग्रांडे के एक कार्यक्रम के दौरान जबरदस्‍त धमाका हुआ था। इस ब्लास्ट में 22 लोगों की मृत्‍यु हुई और लगभग 60 लोग घायल हो गए।

शुक्रवार 15 सितंबर को हुई दुर्घटना से पूर्व आखिरी हादसा 4 जून 2017 को लंदन ब्रिज पर हुबा था। जहां एक वैन ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए। वैसे इस बीच लंदन में चाकू से हमला करने की भी अलग-अलग कई वारदातें सामने आई हैं।

chat bot
आपका साथी