ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमोंड को चीन दौरा रद करना पड़ा, जानें क्या है कारण

ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमोंड को अगले सप्ताह की अपनी चीन यात्रा रद करने पर बाध्य होना पड़ा है। एक नया विमान वाहक प्रशांत महासागर भेजने के बाद यह कदम उठाया गया है।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:11 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:50 AM (IST)
ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमोंड को चीन दौरा रद करना पड़ा, जानें क्या है कारण
ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमोंड को चीन दौरा रद करना पड़ा, जानें क्या है कारण
लंदन, एएफपी। ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमोंड को अगले सप्ताह की अपनी चीन यात्रा रद करने पर बाध्य होना पड़ा है। एक नया विमान वाहक प्रशांत महासागर भेजने की योजना से बीजिंग के नाराज होने बाद वित्त मंत्री ने यह कदम उठाया है।

वरिष्ठ सरकारी प्रमुखों के साथ व्यापार वार्ता के लिए हैमोंड का चीन जाना तय था। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, युद्धपोत तैनात किए जाने की खबर पर बीजिंग की तीखी प्रतिक्रिया के बाद उन्हें अपनी यात्रा रद करनी पड़ी है। हालांकि लंदन की ओर से इस यात्रा की औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन कई सप्ताह से इसकी तैयारी चल रही थी।

रक्षा मंत्री गैविन विलियमसन ने सोमवार को घोषणा की थी कि ब्रिटेन के नए विमान वाहक एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के पहले संचालन अभियान में प्रशांत क्षेत्र भी शामिल होगा। उनकी घोषणा के बाद बीजिंग नाराज हो गया।

chat bot
आपका साथी