Vaccine Sputnik-5: राष्ट्रपति पुतिन ने रूस में अगले सप्ताह से टीकाकरण शुरू करने का दिया निर्देश

यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी 29 दिसंबर को बैठक कर वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति देने पर विचार करेगा। बैठक में तय होगा कि यूरोपीय यूनियन के सदस्य देश किस वैक्सीन को प्राथमिकता देंगे। वैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर अमेरिका में दस दिसंबर को बैठक होगी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:34 PM (IST)
Vaccine Sputnik-5: राष्ट्रपति पुतिन ने रूस में अगले सप्ताह से टीकाकरण शुरू करने का दिया निर्देश
कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए अगले सप्ताह से टीकाकरण अभियान शुरू

मॉस्को, रायटर। रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए अगले सप्ताह से टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। पुतिन ने यह निर्देश रूस में महामारी से एक दिन में 589 लोगों की मौत के बाद दिया है। रूस ने स्पुतनिक वी नाम की वैक्सीन विकसित की है और दावा किया है कि वह महामारी से बचाव में 92 प्रतिशत तक सफल है।

20 लाख खुराकों का जल्द उत्पादन करके टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रूस अगले कुछ दिनों में वैक्सीन की 20 लाख खुराकों का उत्पादन कर लेगा। इसी के बाद टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। पुतिन ने उप प्रधानमंत्री तातियाना गोलीकोवा को अगले सप्ताह से हर हाल में देश में टीकाकरण शुरू करने का निर्देश दिया है।

रूस में कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए लॉकडाउन लागू है

रूस में इन दिनों रिकॉर्ड संख्या में लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए वहां पर लॉकडाउन लागू किया गया है।

वैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर अमेरिका में  दस दिसंबर को होगी बैठक

इस बीच वैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर विचार के लिए अमेरिका में यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की दस दिसंबर को बैठक होगी। उम्मीद है कि इसमें टीकाकरण के संबंध में कोई निर्णय ले लिया जाएगा। अमेरिकी कंपनी- फाइजर और मॉडर्ना ने अपनी-अपनी वैक्सीन विकसित की हैं। एफडीए इन्हीं में किसी के इस्तेमाल की अनुमति देगा।

ईयू देशों में 29 दिसंबर को होगी वैक्सीन के इस्तेमाल पर चर्चा

यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) 29 दिसंबर को बैठक कर वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति देने पर विचार करेगा। इसी बैठक में तय होगा कि यूरोपीय यूनियन (ईयू) के सदस्य देश किस वैक्सीन को प्राथमिकता देंगे। ऐसे माना जा रहा है कि महामारी से बुरी तरह प्रभावित यूरोपीय यूनियन के देशों में 2021 से ही टीकाकरण अभियान शुरू हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी