सीरिया मुद्दे पर एक हुए ट्रंप और पुतिन, बोले- सीरिया में 'कोई सैन्य समाधान नहीं'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि युद्धग्रस्त सीरिया में सैन्य समाधान कोई हल नहीं हो सकता है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Sat, 11 Nov 2017 02:05 PM (IST) Updated:Sat, 11 Nov 2017 03:29 PM (IST)
सीरिया मुद्दे पर एक हुए ट्रंप और पुतिन, बोले- सीरिया में 'कोई सैन्य समाधान नहीं'
सीरिया मुद्दे पर एक हुए ट्रंप और पुतिन, बोले- सीरिया में 'कोई सैन्य समाधान नहीं'

 मॉस्को (एएफपी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि सीरिया में युद्ध का 'कोई सैन्य समाधान नहीं' हो सकता है। एशिया-पैसेफिक सम्मेलन के इतर  दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

क्रेमलिन की वेबासाइट के अनुसार, दोनों राष्ट्रपतियों ने इस बात पर सहमति जताई कि सीरिया मुद्दे का समाधान सैन्य माध्यम से नहीं किया जा सकता है। दोनों नेताओं ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खात्मे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के एयरबेस पर अमेरिका की ओर से किए गए मिसाइल हमले के बाद से रूस और अमेरिका के बीच तल्खियां काफी बढ़ गई थीं। ऐसे में ट्रंप और पुतिन सीरिया को लेकर संयुक्त बयान जारी करने का फैसला एक अच्छी खबर माना जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में ट्रम्प और पुतिन में हुई बातचीत

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, भारत के विकास को बताया असाधारण

chat bot
आपका साथी