रुसी दूतावास ने यूरोपीय संघ के चार देशों को भेजा समन, कारण अज्ञात

आरआईए समाचार एजेंसी ने पोलैंड में रूसी दूतावास के एक प्रवक्ता के हवाले और लिथुआनिया में रूसी दूतावास के एक प्रतिनिधि के हवाले से ये जानकारी दी।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 04:14 PM (IST)
रुसी दूतावास ने यूरोपीय संघ के चार देशों को भेजा समन, कारण अज्ञात
रुसी दूतावास ने यूरोपीय संघ के चार देशों को भेजा समन, कारण अज्ञात
style="text-align: justify;">मॉस्को (रायटर्स)। पोलैंड, लाटविया, लिथुआनिया और एस्टोनिया के रूसी राजदूतों को उन देशों के विदेश मंत्रालयों ने सोमवार को समन भेजा। रूसी समाचार एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी।

आरआईए समाचार एजेंसी ने पोलैंड में रूसी दूतावास के एक प्रवक्ता के हवाले और लिथुआनिया में रूसी दूतावास के एक प्रतिनिधि के हवाले से ये जानकारी दी। तास एजेंसी ने अज्ञात राजनयिक स्रोतों की मदद से बताया। हालांकि एजेंसियों ने उन्हें समन भेजने के पीछे के कारणों को नहीं बताया।

chat bot
आपका साथी