Corona Crisis: रूस में खत्म हो रहा वायरस का प्रकोप: राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश में महामारी की समस्या से निकलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 08:57 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 08:57 AM (IST)
Corona Crisis: रूस में खत्म हो रहा वायरस का प्रकोप:  राष्ट्रपति पुतिन
Corona Crisis: रूस में खत्म हो रहा वायरस का प्रकोप: राष्ट्रपति पुतिन

 मास्को, एपी। रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण महामारी के चपेट में आया देश अब इससे निकलने लगा है लेकिन अमेरिका अपने प्रबंधन के कारण अभी इससे संघर्ष कर रहा है। रविवार को एक इंटरव्यू में पुतिन ने कहा, 'हम काफी सतर्कता और तेज गति से काम कर रहे हैं और इस संकट से उबर भी रहे हैं।' इसके अलावा राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि इस वैश्विक महामारी के कारण देश में अधिक नुकसान नहीं हुआ है। अमेरिका के बारे में उन्होंने कहा, ' वहां ऐसा नहीं हो रहा है।' 

अमेरिका में बढ़ते कोविड-29 के संक्रमण के लिए पुतिन ने वहां की खंडित सरकारी प्रणाली को दोषी बताया। उन्होंने देश की सरकारी टेलीविजन के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, 'हम काफी तेजी से काम कर रहे हैं और कम से कम नुकसान के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के इन हालात से आत्मविश्वास के साथ बाहर आ रहे हैं।'

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस में केंद्रीय और क्षेत्रीय सरकारें मिल कर काम करती हैं। उन्होंने कहा,' मुझे संदेह है कि सरकार से किसी ने भी असहमति जताई होगी या कहा होगा कि राष्ट्रपति जो कह रहे हैं या सरकार जो कह रही है, हम वह नहीं करेंगे। हम इसे उचित नहीं मानते।'

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स युनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, रूस में अब तक 5 लाख 28 हजार 2 सौ 67 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6,938 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इसके अनुसार, ब्रिटेन में हालात खराब होते जा रहे हैं। दुनिया में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।  वैश्विक महामारी कोविड-19 से दुनिया भर में अब तक 78.99 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 4.33 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी