पश्‍चिम के साथ विवाद के लिए जिम्‍मेवारी लेने से मास्‍को का इंकार

ब्रिटेन में पूर्व रूसी जासूस को जहर देने के मामले में जिम्‍मेवारी लेने से मास्‍को ने इंकार कर दिया है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 02 Apr 2018 04:40 PM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2018 05:04 PM (IST)
पश्‍चिम के साथ विवाद के लिए जिम्‍मेवारी लेने से मास्‍को का इंकार
पश्‍चिम के साथ विवाद के लिए जिम्‍मेवारी लेने से मास्‍को का इंकार

मास्‍को (रायटर्स)। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा ब्रिटेन में पूर्व रूसी जासूस को जहर देने का मामले पर मास्‍को और पश्‍चिम के बीच तनाव काफी बढ़ गया है लेकिन इसमें रूस का हाथ नहीं।

एक न्‍यूज ब्रीफिंग के दौरान उन्‍होंने कहा, शीत युद्ध के समय कुछ नियम थे लेकिन अभी ब्रिटेन और अमेरिका वह सब भूल गए हैं और बच्‍चों के गेम में लगे हैं। रूस ने 4 मार्च को पूर्व रूसी जासूस सर्गेइ स्‍क्रिपाल और उनकी बेटी यूलिया को जहर देने की बात को खारिज कर दिया है।

साल 2010 में स्क्रिपाल को जासूसों की अदला-बदली के तहत ब्रिटेन में शरण मिली थी। सर्गेई स्क्रिपाल रूसी मिलिट्री के रिटायर्ड अफसर थे, तब 2006 में उनको जासूसी करने के लिए जेल भेजा गया। स्क्रिपाल को ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई-16 को रूस के यूरोप में मौजूद खुफिया एजेंट्स की जानकारी मुहैया कराने का दोषी माना गया था।

chat bot
आपका साथी