मास्‍को में 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 14 रोगियों की मौत, दोबारा प्रसार से चिंतित हुई रूसी सरकार

14 अन्‍य रोगी जिनकी मौत निमानिया के कारण हुई थी उनकी जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इन मौतों से रूसी सरकार में हड़कंप मच गया है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 09:30 AM (IST)
मास्‍को में 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 14 रोगियों की मौत, दोबारा प्रसार से चिंतित हुई रूसी सरकार
मास्‍को में 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 14 रोगियों की मौत, दोबारा प्रसार से चिंतित हुई रूसी सरकार

मास्‍को, एजेंसी। रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही मास्‍को में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 4,389 के पार हो गई है। 14 अन्‍य रोगी जिनकी मौत निमानिया के कारण हुई थी, उनकी जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इन मौतों से रूसी सरकार में हड़कंप मच गया है। बता दें कि रूस ने कोरोना के प्रसार पर काफी हद तक काबू पा लिया था। कोरोना की अंक तालिका में वह तीसरे नंबर से चौथे नंबर पर आ चुका है। संक्रमितों की घटती संख्‍या से यह‍ माना जा रहा था कि रूस ने कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण पा लिया है, लेकिन हालिया मौत से सरकार सकते में आ गई है। 

अमेरिका में 41 लाख 28 हजार से अधिक मामले 

गौरतलब है कि विश्व में कोरोना की सबसे ज्यादा मार अमेरिका पर पड़ी है। यहां 41 लाख 28 हजार 918 मामले सामने आए हैं। वहीं एक लाख 45 हजार 429 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आए हैं । यहां अभी तक 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं रूस में आठ लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

ब्राजील में अब तक कुल 23 लाख 43 हजार मामले 

ब्राजील में अब तक कुल 23 लाख 43 हजार 366 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि  85 हजार 238 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब 15 लाख 92 हजार 281 लोग ठीक हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार एक दिन पहले यानी शुक्रवार को यहां कोरोना वायरस के 59,961 मामले सामने आए थे और 1,311 लोगों की मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी