ट्वीट में गलत शब्द लिखने पर ट्रोल हुए पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता और इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ट्वीट में एक गलत शब्द लिखने पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 09:38 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 09:38 AM (IST)
ट्वीट में गलत शब्द लिखने पर ट्रोल हुए पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर
ट्वीट में गलत शब्द लिखने पर ट्रोल हुए पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर

नई दिल्ली, आइएएनएस। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता और इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ट्वीट में गलत शब्द लिखने पर शनिवार को जमकर ट्रोल हुए। दरअसल, भारत में एक खबर छपी थी कि भारत के खिलाफ प्रचार युद्ध के लिए आइएसपीआर ने युवाओं को भर्ती किया है।

इस खबर को टैग करते हुए आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ‘ठेठ भारतीय उन्माद। पाकिस्तानी युवा अपनी मातृभूमि के प्रति अपने दायित्वों से भलीभांति परिचित हैं। देशभक्ति को खरीदा नहीं जा सकता, यह जींस में होती है। आप अपनी राय खुद बनाइए, लेकिन आइएसपीआर के कंधे का सहारा मत लीजिए।’

इस ट्वीट में उन्होंने जींस की जो स्पेलिंग लिखी वह वंशाणु वाले जींस की नहीं बल्कि पहने वाली जींस की लिखी। लिहाजा ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो क्लिप पोस्ट की जिसमें एक कुत्ता शॉर्ट्स पहने है और जैसे ही वह चलना शुरू करता है उसका शॉर्ट्स उतर जाता है। इसके साथ उस यूजर ने लिखा, ‘देशभक्ति खरीदी नहीं जा सकती है। यह तो जींस (पहनने वाली) में है। वह जींस (पहनने वाली) और जींस (वंशाणु) में अंतर भी नहीं जानता और कश्मीर लेना चाहता है।’

एक अन्य यूजर ने क्लिप डाली जिसमें युवा अपनी टाइटफिट जींस उतारने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ यूजर ने लिखा, ‘देखिए आपके युवा कैसे इस देशभक्त जींस को उतारने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’ ट्रोल होने पर आसिफ गफूर ने अपना ट्वीट हटा लिया, लेकिन इस पर भी यूजर्स ने उन्हें नहीं बख्शा। एक यूजर ने पूछा, ‘आपने ट्वीट डिलीट क्यों कर दिया? क्योंकि ट्रोलिंग हो रही थी?’ 

chat bot
आपका साथी