पाकिस्‍तान की अदालत ने शाहबाज शरीफ और उनके बेटे पर भ्रष्टाचार के आरोप तय किए

पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा के खिलाफ जवाबदेही अदालत ने रमजान शुगर मिल भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय कर दिए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 08:09 PM (IST)
पाकिस्‍तान की अदालत ने शाहबाज शरीफ और उनके बेटे पर भ्रष्टाचार के आरोप तय किए
पाकिस्‍तान की अदालत ने शाहबाज शरीफ और उनके बेटे पर भ्रष्टाचार के आरोप तय किए
लाहौर, आइएएनएस। पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा के खिलाफ मंगलवार को जवाबदेही अदालत ने रमजान शुगर मिल भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय कर दिए। उन पर अपने अधिकारों और सरकारी धन का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज वर्तमान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) के अध्यक्ष हैं। वह पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं जबकि हमजा अभी पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। गत फरवरी में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने शाहबाज पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने बेटे की शुगर मिल के निर्माण में सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया था। इससे पहले हजारों करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना आशियाना स्कीम से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में भी शाहबाज पर आरोप तय हुए थे। गत 14 फरवरी को लाहौर हाई कोर्ट ने उन्हें दोनों मामले में जमानत दे दी थी। 
chat bot
आपका साथी