पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर ने इस सबसे वजनी व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हसन के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम किए जाने के आदेश दिए थे।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 08:31 PM (IST)
पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर ने इस सबसे वजनी व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर ने इस सबसे वजनी व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
लाहौर, प्रेट्र। पाकिस्तान के सबसे वजनी व्यक्ति को सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 55 साल के नूरुल हसन का वजन 330 किलोग्राम है। चलने-फिरने में असमर्थ पंजाब प्रांत के सादिकाबाद जिले में रहने वाले हसन को 400 किलोमीटर दूर लाहौर के सेना अस्पताल में हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया। मुख्य दरवाजे से नहीं निकल पाने के कारण हसन के घर की दीवार तोड़नी पड़ी।

सोशल मीडिया पर मदद की गुहार के बाद पाकिस्तान की सेना ने हसन को अस्पताल ले जाने और इलाज करवाने का जिम्मा उठाया। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हसन के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम किए जाने के आदेश दिए थे। पाकिस्तान इंडोक्राइन सोसायटी के अनुसार, मुल्क की 29 फीसद आबादी मोटापे का शिकार है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी