ड्रोन हमले में मारा गया पाकिस्‍तान तालिबान का सीनियर कमांडर

2004 से पाकिस्‍तान में शुरू हुए अमेरिकी ड्रोन हमले ने अब तक कई आतंकियों का सफाया किया है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 12:02 PM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 12:05 PM (IST)
ड्रोन हमले में मारा गया पाकिस्‍तान तालिबान का सीनियर कमांडर
ड्रोन हमले में मारा गया पाकिस्‍तान तालिबान का सीनियर कमांडर

इस्‍लामाबाद (आइएएनएस)। पाकिस्‍तान तालिबान ने सोमवार को इस बात की पुष्‍टि की कि पिछले हफ्ते देश के उत्‍तर वजीरिस्‍तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में सीनियर कमांडर के मारे जाने के बाद उसकी जगह नये डिप्‍टी को नियुक्‍त किया गया है।

तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के प्रवक्‍ता ने बताया कि ग्रुप का डिप्‍टी चीफ खान सईद महसूद उर्फ खालिद सजना उत्‍तर वजीरिस्‍तान में अमेरिकी ड्रोन हमजले में 8 फरवरी को मारा गया। जबकि पाकिस्‍तानी मीडिया ने पहले बताया था कि अफगानिस्‍तान के पूर्वी पाकटीका प्रांत में सजना पर हमला हुआ था।

हमले में उसके तीन गार्ड भी मारे गए। टीटीपी प्रवक्‍ता मोहम्‍मद खुरासानी ने बताया कि तालिबान के महसूद गुट की अगुवाई सजना कर रहा था। अक्‍टूबर में टीटीपी ने 2014 के पाकिस्‍तानी स्‍कूल में हुए आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड के मौत की पुष्‍टि की। इस हमले में 125 स्‍कूली बच्‍चों की मौत हो गयी थी।

मई 2016 में अफगान तालिबान का सरगना मुल्‍ला मंसूर पाकिस्‍तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। इसी तरह 2013 में टीटीपी सरगना हकीमुल्‍ला महसूद की मौत हुई थी। अमेरिकी थिंकटैंक के अनुसार, 2004 से अब तक अमेरिका ने पाकिस्‍तान में 410 ड्रोन हमले किए हैं जिसमें 2,361 से 3,688 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इधर कुछ सालों से हमलों में कमी की गयी है।

chat bot
आपका साथी