पाकिस्तान में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए रिकार्ड मामले

नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 13 जून 2020 में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे उस समय छह हजार 825 मामले दर्ज किए गए थे। देश में मामले बढ़ते जा रहे हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 01:06 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 01:06 PM (IST)
पाकिस्तान में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए रिकार्ड मामले
24 घंटे में गई 23 लोगों की जान (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड मामले दर्ज किए गए हैं। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सात हजार 678 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2020 में महामारी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान संक्रमण के कारण 23 लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 29,065 तक पहुंच गया है।

नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले, 13 जून, 2020 में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे, उस समय छह हजार 825 मामले दर्ज किए गए थे। देश में मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, संक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने लाकडाउन लगाने से इन्कार कर दिया है।

बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाकडाउन लगाने की अटकलों को खारिज कर दिया था। ताजा केस सामने आने के बाद कुल मामलों की कुल संख्या 13 लाख 50 हजार से भी ऊपर पहुंच गई है। जियो टीवी ने बताया कि इस बीच, पिछले 24 घंटों में 59,343 परीक्षण किए गए और सकारात्मकता अनुपात 12.93% तक पहुंच गया है।

भारत में 24 घंटे में करीब साढ़े तीन लाख केस आए सामने

भारत में भी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े तीन लाख मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 3,47,254 नए मामले सामने आए हैं। देश में कल के मुकाबले आज 29,722 ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को कोरोना के 3,17,532 मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट भी बढ़कर 17.94% हो गया है। वहीं, इस दौरान कोरोना से 703 लोगों की मृत्यु हो गई है। हालांकि 24 घंटे में 2,51,777 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, अब तक 3,60,58,806 रिकवरी हुई हैं। इसके अलावा कोरोना से 4,88,396 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,692 हो गई है।

chat bot
आपका साथी