Kartarpur Corridor: आलोचना के बाद इमरान खान ने कहा, उद्घाटन के दिन नहीं देना होगा 20 डॉलर शुल्क

इमरान खान ने कहा कि करतारपुर दर्शन के लिए आनेवाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी । 10 दिनों पहले रजिस्टर करने की शर्त भी नहीं होगी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 08:09 AM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 01:28 PM (IST)
Kartarpur Corridor: आलोचना के बाद इमरान खान ने कहा, उद्घाटन के दिन नहीं देना होगा 20 डॉलर शुल्क
Kartarpur Corridor: आलोचना के बाद इमरान खान ने कहा, उद्घाटन के दिन नहीं देना होगा 20 डॉलर शुल्क

इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि करतारपुर दर्शन के लिए आनेवाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। इमरान खान ने कहा कि भारत से करतारपुर की तीर्थयात्रा पर आने वाले सिखों को मैंने दो छूट दी है। अब उन्हें पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, बस उनके पास एक वैध आईडी कार्ड होना चाहिए। 10 दिनों पहले रजिस्टर करने की शर्त भी नहीं होगी। उद्घाटन के दिन और गुरु नानक देवजी के 550 जन्मदिवस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। 

बता दें कि करतारपुर आने वाले तीर्थयात्रियों से शुल्क वसूलने के फैसले को लेकर पाकिस्तान सरकार की आलोचना के बाद अब पीएम इमरान खान ने एक दिन के लिए छूट देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उद्घाटन के दिन और गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पाकिस्तान यात्रियों से 20 डॉलर (करीब 1400 रुपये) सेवा शुल्क वसूलने पर अड़ा हुआ है। करतारपुर गलियारे से पाकिस्तान को हर महीने करीब 30 लाख डॉलर तक की कमाई हो सकती है।

बता दें पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन समारोह 9 नवंबर को होगा। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का न्योता स्वीकार कर लिया है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह में आने का न्योता देने के लिए इमरान खान को धन्यवाद कहा है।

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने सिद्धू द्वारा इमरान का न्योता स्वीकार किए जाने के संदर्भ में कहा कि इसके लिए राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन भारतीयों को पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह में बुलाना चाहता है, उन्हें राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी। कुमार ने यह भी बताया कि भारत ने उद्घाटन जत्था में शामिल 480 श्रद्धालुओं की सूची पाकिस्तान को दी है और पाकिस्तान से इसकी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। 

भारत में 9 नवंबर तक पूरा हो जाएगा करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण का बचा हुआ कार्य नौ नवंबर से पहले पूरा हो जाएगा। 95 फीसद कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने गुरुवार को डेरा बाबा नानक में निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद सुल्तानपुर लोधी में विकास कार्यो का निरीक्षण किया और दो सौ करोड़ के प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि नौ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। कैप्टन ने बताया कि डेरा बाबा नानक में राज्य सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रम संबंधी एक ही मंच लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के चलते उन्हें अलग मंच बना कर दिया जा रहा है। इसको केंद्र सरकार खुद तैयार करवा रही है।

30 एकड़ में बन रही है टेंट सिटी

डेरा बाबा नानक में 4.2 करोड़ से 30 एकड़ में बन रही टेंट सिटी में 35,00 श्रद्धालुओं के ठहरने का प्रबंध है। इसमें 544 टेंट यूरोपियन स्टाइल, 100 स्विस कॉटेज और 20 दरबार स्टाइल की रिहायशें हैं। टेंट सिटी में रजिस्ट्रेशन रूम, जोड़ा घर, गठरी घर, वीआइपी लाउंज के साथ ही फायर स्टेशन भी है। डीसी व अन्य अधिकारियों ने सीएम को मैप के माध्यम से करतारपुर कॉरिडोर का पूरा प्लान समझाया। 

chat bot
आपका साथी