चुनाव में दखल से पाक सेना का इन्कार, मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे 3 लाख जवान

सेना के जवान चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। मतपत्रों की छपाई वाले स्थानों पर भी सेना के जवान लगाए गए हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 10:58 PM (IST)
चुनाव में दखल से पाक सेना का इन्कार, मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे 3 लाख जवान
चुनाव में दखल से पाक सेना का इन्कार, मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे 3 लाख जवान

इस्लामाबाद, आइएएनएस। पाकिस्तान की सेना ने आम चुनाव में अपनी किसी भूमिका से इन्कार किया है। हाल में अवामी नेशनल पार्टी समेत कई दलों ने मतदान केंद्रों में सेना तैनात करने संबंधी चुनाव आयोग के फैसले का विरोध किया था। उनका कहना था कि इससे किसी खास पार्टी को सत्ता में लाने की आंशका को बल मिलता है।

सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आइएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने गुरुवार को इस तरह की खबरों का खंडन किया। उन्होंने साफ किया कि सेना के जवान चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

गफूर ने कहा, 'हमारा चुनाव से कोई सीधा संबंध नहीं है। हम सिर्फ कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर काम कर रहे हैं।' देशभर के मतदान केंद्रों पर तीन लाख 71 हजार जवान तैनात किए जाने हैं। मतपत्रों की छपाई वाले स्थानों पर भी सेना के जवान लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी