पाकिस्‍तान विदेश मंत्री का दावा, राजनयिक उत्पीड़न मसले पर भारत से हो रही बातचीत

आसिफ ने कहा कि दोनों देशों के उच्च अधिकारी इस मसले से निपटने के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस संबंध में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे और दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे।

By Tilak RajEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 08:29 PM (IST)
पाकिस्‍तान विदेश मंत्री का दावा, राजनयिक उत्पीड़न मसले पर भारत से हो रही बातचीत
पाकिस्‍तान विदेश मंत्री का दावा, राजनयिक उत्पीड़न मसले पर भारत से हो रही बातचीत

इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिल्ली स्थित पाक राजनयिकों के कथित उत्पीड़न के मसले पर भारत के साथ बातचीत होने का दावा किया है। गौरतलब है कि इस मामले पर चर्चा के लिए पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को बुलाया था। वह फिर 22 मार्च को भारत लौटे।

आसिफ ने कहा कि दोनों देशों के उच्च अधिकारी इस मसले से निपटने के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस संबंध में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे और दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे। पाक विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि उनका देश पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाना चाहता है। क्षेत्रीय मेलमिलाप कायम करने के लिए बराबरी के आधार पर संबंध बनें।

उन्होंने कहा कि लोगों के व्यापक हित में देश और क्षेत्र में शांति की स्थापना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान, ईरान, भारत और रूस तथा क्षेत्र के अन्य देशों के साथ स्वस्थ और टिकाऊ संबंध विकसित करने का पूरा प्रयास कर रहा है। पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति चाहता है।

chat bot
आपका साथी