आतंकी संगठन तालिबान के निशाने पर नवाज शरीफ और इमरान खान

एक अप्रैल को यह खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद राष्ट्रीय आतंक रोधी प्राधिकरण ने एहतियाती कदम उठाने के लिए पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सचेत कर दिया था।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 06:54 PM (IST)
आतंकी संगठन तालिबान के निशाने पर नवाज शरीफ और इमरान खान
आतंकी संगठन तालिबान के निशाने पर नवाज शरीफ और इमरान खान

इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान तालिबान के निशाने पर हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) शरीफ, उनके भाई शाहबाज शरीफ, इमरान और उनके परिवार को निशाना बनाने की फिराक में है।

'द न्यूज' अखबार में छपी एक रिपोर्ट में इस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'हमें खुफिया एजेंसी से सूचना मिली है कि टीटीपी नवाज शरीफ और शाहबाज के परिवारिक सदस्यों पर हमला कर सकता है।' अखबार के अनुसार, एक अप्रैल को यह खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद राष्ट्रीय आतंक रोधी प्राधिकरण ने एहतियाती कदम उठाने के लिए पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सचेत कर दिया था। एक अन्य खुफिया रिपोर्ट में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान की जान को भी खतरा बताया गया है।

गृहमंत्री एहसान इकबाल के निर्देश पर खतरे के बारे में इमरान को अवगत करा दिया गया है। यह खुफिया रिपोर्ट 14 मार्च को इमरान के झेलम जिले के पिंड दादन खान के दौरे के कुछ दिनों बाद मिली थी। वह जब पिंड दादन खान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो उसी दौरान किसी ने फोन कर उन्हें सार्वजनिक सभा से बचने की सलाह दी थी। इमरान की पार्टी के अन्य नेताओं को भी फोन पर इस तरह की सलाह दी गई थी।

ओसामा ने रची थी बेनजीर की हत्या की साजिश
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 को हत्या कर दी गई थी। इस घटना के ठीक दस साल बाद पिछले वर्ष मीडिया में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ का एक पत्र सामने आया था। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि 19 दिसंबर, 2007 को लिखे गए इस पत्र में यह बताया गया था कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन ने बेनजीर की हत्या की साजिश रची है। अलकायदा ने ही बेनजीर पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

chat bot
आपका साथी