नवाज शरीफ को डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने पर पिछले साल दिसंबर में नवाज को सात साल जेल की सजा हुई थी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 04:52 PM (IST)
नवाज शरीफ को डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह
नवाज शरीफ को डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

 लाहौर, प्रेट्र । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को डॉक्टरों ने पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके सीने का दर्द और किडनी में गड़बड़ी की शिकायत बढ़ गई है। स्वास्थ्य कारणों से ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें छह हफ्तों के लिए जमानत पर रिहा किया है।

अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने पर पिछले साल दिसंबर में नवाज को सात साल जेल की सजा हुई थी। उसके बाद से वह लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद थे। मंगलवार को रिहा होने के बाद शरीफ मेडिकल सिटी के डॉक्टर उनकी जांच कर रहे थे। इस अस्पताल को नवाज के परिवार ने ही करीब दो दशक पहले स्थापित किया था।

नवाज की हालत की जानकारी देते हुए उनकी बेटी मरयम ने गुरुवार को ट्वीट भी किया था। शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ 2017 में भ्रष्टाचार के तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। लंदन में संपत्ति से जुड़े मामले में उन्हें पिछले साल दस साल की कैद हुई थी। इस मामले में उन्हें सितंबर में जमानत मिल गई थी। इसके बाद दिसंबर में उन्हें अल-अजीजिया स्टील मिल मामले में सजा सुनाई गई जबकि फ्लैगशिप इंवेस्टमेंट मामले में बरी कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी