पाकिस्तान में कोरोना ने बरपाया कहर, 90 हजार के पार पहुंचा सक्रिय कोविड-19 मामलों का आंकड़ा

पाकिस्तान में ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बीच सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 90 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। लगातार आठवें दिन देश में कोरोना वायरस का पाजिटिविटी रेट अभी भी 10 प्रतिशत से अधिक है। पाकिस्तान में सक्रिय मामलों की संख्या 91 हजार 854 है।

By Geetika SharmaEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 01:48 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 04:01 PM (IST)
पाकिस्तान में कोरोना ने बरपाया कहर, 90 हजार के पार पहुंचा सक्रिय कोविड-19 मामलों का आंकड़ा
पाकिस्तान में कोरोना ने बरपाया कहर, 90 हजार के पार पहुंचा कोविड-19 मामलों का आंकड़ा

इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान में ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बीच सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 90 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। यह जानकारी गुरुवार को पाकिस्तानी मीडिया ने नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर का हवाला देते हुए दी। जियो टीवी ने बताया कि एनसीओसी के आंकड़ों से पता चलता है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों के दौरान दैनिक मामलों की संख्या में मामूली गिरावट के बावजूद लगातार आठवें दिन देश में कोरोना वायरस का पाजिटिविटी रेट अभी भी 10 प्रतिशत से अधिक है।

गुरुवार रातों रात 7 हजार मामले आए सामने

इसके साथ ही एनसीओसी द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार देशभर में 63 हजार 272 टेस्ट करने के बाद रातोंरात 7 हजार 539 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। रातोंरात मामलों के साथ देश का पाजिटिविटी रेट 11.91 हो गया है। वहीं, नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.93 लाख हो गई है। इस बीच 25 लोगों ने देश में कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। रातोंरात मामलों से देश भर में मरने वालों की कुल संख्या 29 हजार 162 हो गई है। वहीं, पाकिस्तान में सक्रिय मामलों की संख्या 91 हजार 854 है।

पिछले 24 घंटों का पाकिस्तान का हाल

जियो टीवी के अनुसार जितने ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित होते हैं उतनी ही गंभीर स्थिति में रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को 1 हजार 240 मरीजों को पाकिस्तान में क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। इसके साथ ही बुधवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 1 हजार 836 मामले दर्ज किए गए। कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद यह अब तक के सबसे अधिक मामले है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोविड​​​​-19 के 15 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। एआरवाई न्यूज ने बताया कि इसके साथ मरने वालों की कुल संख्या 29 हजार 137 हो गई है।

chat bot
आपका साथी