पाकिस्‍तान के चीफ जस्टिस के छापे में पूर्व मंत्री के कमरे से मिलीं शराब की बोतलें

सिंध प्रांत के पूर्व सूचना मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता मेमन को हृदय संबंधी परेशानी के चलते कराची की जेल से अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 07:51 PM (IST)
पाकिस्‍तान के चीफ जस्टिस के छापे में पूर्व मंत्री के कमरे से मिलीं शराब की बोतलें
पाकिस्‍तान के चीफ जस्टिस के छापे में पूर्व मंत्री के कमरे से मिलीं शराब की बोतलें
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने शनिवार को भ्रष्टाचार मामले में पकड़े गए पूर्व मंत्री शरजील इनाम मेमन के कमरे का औचक निरीक्षण किया। उनके कमरे से शराब की कई बोतलें बरामद की गई। पाकिस्तान में शराब पर रोक है।

सिंध प्रांत के पूर्व सूचना मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता मेमन को हृदय संबंधी परेशानी के चलते कराची की जेल से अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उनको कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती किया गया था। चीफ जस्टिस निसार ने शनिवार को अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान मेमन के कमरे से शराब की बोतलें पाई।

जस्टिस निसार ने कहा, 'शरजील मेमन से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये (बोतलें) उनकी नहीं हैं।' इस घटना के बाद पुलिस और जेल अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मेमन को जेल में शिफ्ट कर दिया। अस्पताल के उस कमरे को भी सील कर दिया जहां से शराब की बोतलें मिली थीं।

chat bot
आपका साथी