पाक की नई सरकार से भारत को उम्‍मीद, आतंक मुक्‍त बनेगा दक्षिण एशियाई क्षेत्र

भारत ने पाकिस्‍तान की नई सरकार से क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त करने की दिशा में काम करने की उम्मीद जताई।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 10:13 AM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 11:43 AM (IST)
पाक की नई सरकार से भारत को उम्‍मीद, आतंक मुक्‍त बनेगा दक्षिण एशियाई क्षेत्र
पाक की नई सरकार से भारत को उम्‍मीद, आतंक मुक्‍त बनेगा दक्षिण एशियाई क्षेत्र

न्‍यूयार्क (एएनआइ)। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान की नई सरकार से उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार दक्षिण एशियाई क्षेत्र को आतंक मुक्त बनाएगी। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा, ‘हम पाकिस्तान की नई सरकार से उम्मीद करते हैं कि वाद-विवाद में फंसने के बजाए वे रचनात्मक तरीके से दक्षिण एशिया को सुरक्षित और स्थायी बनाने के साथ विकसित करेंगे और इसे आतंक व हिंसा मुक्त बनाएंगे।’

कश्मीर का नाम लिए बगैर अकबरुद्दीन ने कहा कि एक असफल अप्रोच को बार-बार अपनाना (जो काफी समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा खारिज किया जा चुका है) शांतिप्रद इरादे को जाहिर नहीं करता है।

सैय्यद अकबरुद्दीन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान को छद्म राजनीति से ऊपर उठकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति की बहाली के लिए पाकिस्तान की ओर से पहल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का कोई ऐसा प्रतिनिधि मंडल जिसका वैधानिक अस्तित्व नहीं है अगर वह कश्मीर की संबंध में कहता है तो उसका कोई अर्थ ही नहीं है।

20 अगस्त को पाकिस्तान के नवनियुक्त विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई संदेश के साथ दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करने के संकेत दिए थे। लेकिन बाद में पाकिस्तान ने स्वयं यूटर्न लेते हुए अपने किए गए दावे से इंकार किया और कुरैशी के कथन को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का भारतीय मीडिया पर आरोप लगाया था।

chat bot
आपका साथी