विंग कमांडर अभिनंदन को लाहौर तक खुद छोड़ने आए थे इमरान खान, जानें क्‍यों उठाया यह कदम

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सही तरीके से भारत को सौंपने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद लाहौर पहुंचे थे।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 01:18 AM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 01:18 AM (IST)
विंग कमांडर अभिनंदन को लाहौर तक खुद छोड़ने आए थे इमरान खान, जानें क्‍यों उठाया यह कदम
विंग कमांडर अभिनंदन को लाहौर तक खुद छोड़ने आए थे इमरान खान, जानें क्‍यों उठाया यह कदम
 लाहौर, प्रेट्र। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सही तरीके से भारत को सौंपने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद लाहौर पहुंचे थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनंदन को इस्लामाबाद से वाघा सीमा तक लाने से कुछ घंटे पहले ही इमरान लाहौर पहुंच गए थे।

उन्होंने बताया, 'प्रधानमंत्री का शहर में आने का मुख्य मकसद यही था कि बंदी भारतीय पायलट को सही तरीके से सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया जाए।' इस दौरान इमरान खान ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार और गवर्नर चौधरी सरवर के साथ बैठक भी की।

उन्होंने भारतीय पायलट की रिहाई का फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की। सूत्रों ने बताया कि अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने तक प्रधानमंत्री लाहौर में रहे और उसके बाद वह इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी