Coronavirus in Pakistan: पाकिस्तान में अब तक 2,63,496 मामले आए सामने, 5568 मौतें

Coronavirus in Pakistan पाकिस्तान में आए अब तक मामलों की संख्या बढ़कर 263496 हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहां करोना के 1579 नए मामले सामने आए हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 01:53 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 02:08 PM (IST)
Coronavirus in Pakistan: पाकिस्तान में अब तक 2,63,496 मामले आए सामने, 5568 मौतें
Coronavirus in Pakistan: पाकिस्तान में अब तक 2,63,496 मामले आए सामने, 5568 मौतें

इस्लामाबाद, प्रेट्र। Coronavirus in Pakistan, पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले रोज तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण में तेजी आई है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यहां करोना के 1579 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर पाकिस्तान में आए अब तक मामलों की संख्या बढ़कर 2,63,496 हो गई है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में आए कुल 2,63,496 मामलों में से 204,276 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में बीते 24 घंटों में कोरोना से 46 मौतें हुई हैं। इसको मिलाकर यहां अब तक 5,568 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक कुल 2,63,496 मामले सामने आए हैं। सिंध में सबसे अधिक 112,118 मामले दर्ज हुए। इसके बाद पंजाब में 89,793, खैबर-पख्तूनख्वा में 31,890, इस्लामाबाद में 14,576, बलूचिस्तान में 11,424, गुलाम कश्मीर में 1,888 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,807 मामले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में अब तक 17,21,660  कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। 

इस बीच, सरकार के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ जफर मिर्जा ने दावा किया कि सरकार ने समय पर निर्णय स्मार्ट लॉकडाउन रणनीति, मानक संचालन प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन (एसओपी) और ट्रेस, टेस्ट और संगरोध रणनीति के माध्यम से कोरोना वायरस महामारी को रोकने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में सार्वभौमिक प्राथमिक स्वास्थ्य कवरेज लाकर स्वास्थ्य सेवा में मूलभूत सुधार लाएगी। इससे पहले पाकिस्तान में एक दिन पहले 1918 नए मामले सामने आए थे। 

पाकिस्तान में बुद्ध की मूर्ति तोड़ी

पाकिस्तान में धार्मिक असहिष्णुता सिर्फ हिंदुओं और ईसाइयों तक सीमित नहीं है। इसका ताजा उदाहरण है गौतम बुद्ध की वह दुर्लभ प्रतिमा जो एक खेत में खोदाई के दौरान मिली थी और जिसे एक स्थानीय मौलवी के कहने पर लोगों ने टुकड़े-टुकड़े कर दिया। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी