Coronavirus in Pakistan: पाकिस्तान में दो लाख 79 हजार से ज्यादा मामले, 5900 से अधिक लोगों की मौत

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) के 553 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के अबतक दो लाख 79 हजार 699 मामले सामने आए हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 01:56 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 01:56 PM (IST)
Coronavirus in Pakistan: पाकिस्तान में दो लाख 79 हजार से ज्यादा मामले, 5900 से अधिक लोगों की मौत
Coronavirus in Pakistan: पाकिस्तान में दो लाख 79 हजार से ज्यादा मामले, 5900 से अधिक लोगों की मौत

इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) के 553 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के अबतक दो लाख 79 हजार 699 मामले सामने आ गए हैं और 5976 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लाख 48 हजार 577 मरीज ठीक हो गए हैं और 25 हजार 146 एक्टिव केस हैं। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने इसकी जानकारी दी है। 

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार देश में सिंध में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां अभी तक एक लाख 21 हजार309 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पंजाब में 93 हजार 173, खैबर-पख्तूनख्वा में 34 हजार 160, इस्लामाबाद में 15 हजार 052, बलूचिस्तान में 11 हजार 762, गिलगित-बाल्टिस्तान में 2,157 और गुलाम कश्मीर में 2,086 मामले सामने आए हैं। देश भर में 225 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। देशभर में 20 लाख 10 हजार170 सैंपल टेस्ट हुए हैं। 

दुनियाभर में कोरोना के एक करोड़ 77 लाख ज्यादा मामले 

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले साल दिसंबर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला चीन के वुहान में पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से पिछले सात महीने में अब तक इसके एक करोड़ 77 लाख ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और छह लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां 45 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और एक लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा ब्राजील में अब तक लगभग कोरोना के 27 लाख सात हजार 877 मामले सामने आ गए हैं और 93 हजार 563 लोगों की मौत हो गई है। वहीं भारत में 17 लाख ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 

chat bot
आपका साथी