Covid-19: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 15 हजार से ज्यादा मामले, पंजाब प्रांत में हालात खराब

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 874 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 19 मरीजों की मौत भी हुई है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 11:57 AM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 11:57 AM (IST)
Covid-19: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 15 हजार से ज्यादा मामले, पंजाब प्रांत में हालात खराब
Covid-19: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 15 हजार से ज्यादा मामले, पंजाब प्रांत में हालात खराब

इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में महामारी के 874 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या 15,759 हो गई है। जबकि अबतक कुल 346 लोगों की मौत हुई है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा पंजाब और सिंध प्रभावित है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पंजाब प्रांत और बलूचिस्तान समेत अन्य इलाकों में 19 मरीजों की मौत की सूचना मिली है, जिसके बाद देश में मरने वालों की संख्या 346 हो गई है।

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6 हजार को पार कर 6,061 हो गई है, सिंध में 5,695, खैबर-पख्तूनख्वा में 2,313, बलूचिस्तान में 978, गिलगित-बाल्टिस्तान में 333, इस्लामाबाद में 313 और गुलाम कश्मीर में 66 मामले दर्ज किए गए हैं।

पाकिस्तान में अब तक 4,052 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 11,361 है। अस्पतालों में कम से कम 153 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 74 हजार 160 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इसमें 29 अप्रैल को हुए 8,249 टेस्ट भी शामिल हैं।

सरकार ने कहा कि देश में 717 अस्पतालों में कोरोना वायरस के 3,560 मरीजों को भर्ती किया गया है, जबकि अन्य लोगों को उनके घरों में आइसोलेट किया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले हाई प्रोफाइल लोगों में पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री इमरान खान के बहुत करीबी सहयोगियों में से एक हैं।

कोरोना वायरस दुनिया भर में अबतक 2 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, गुरूवार सुबह तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 31 लाख 93 हजार 961 हो गई है, जबकि 2 लाख 27 हजार 659 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी