अवामी नेशनल पार्टी ने पूरे पाकिस्तान में लापता व्यक्तियों की सुरक्षित वापसी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया

पेशावर रैली का नेतृत्व गुलाम अहमद बिलौर समर हारून बिलौर अबिदुल्ला यूसुफजई और पार्टी के अन्य नेताओं ने किया। लापता लोगों के परिवारों ने भी रैली में भाग लिया और अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी की मांग की।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 03:51 PM (IST)
अवामी नेशनल पार्टी ने पूरे पाकिस्तान में लापता व्यक्तियों की सुरक्षित वापसी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया
अवामी नेशनल पार्टी ने पूरे पाकिस्तान में लापता व्यक्तियों की सुरक्षित वापसी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया

पेशावर, एएनआइ। पाकिस्तान की अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) ने सरकार से मांग की है कि जबरन गायब किए गए लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए, जिनमें एएनपी बलूचिस्तान के प्रवक्ता असद खान अचाकजई भी शामिल हैं। डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एएनपी ने विभिन्न प्रांतों में लोगों के लागू गायब होने के खिलाफ खैबर पख्तूनख्वा में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से लापता व्यक्तियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की मांग की।

पेशावर रैली का नेतृत्व गुलाम अहमद बिलौर, समर हारून बिलौर, अबिदुल्ला यूसुफजई और पार्टी के अन्य नेताओं ने किया। लापता लोगों के परिवारों ने भी रैली में भाग लिया और अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी की मांग की। डॉन के अनुसार, 'इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लापता लोगों के रिश्तेदारों को प्रदर्शन करने के लिए एकमात्र विकल्प के साथ छोड़ दिया गया।'

लापता व्यक्तियों में एएनपी बलूचिस्तान के प्रवक्ता असद खान अचाकजई भी हैं। वह पिछले पांच महीनों से लापता है। न्यूज इंटरनेशनल ने एएनपी नेताओं के हवाले से कहा कि पार्टी के लापता समर्थकों को किसी गैरकानूनी गतिविधि में पुलिस द्वारा वांछित किए जाने पर अदालत में पेश किया जाना चाहिए। 

चारसद्दा एएनपी के प्रांतीय अध्यक्ष हिमाल वली खान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुमशुदा व्यक्तियों की माताएं और बहनें सड़कों पर भटक रही थीं, लेकिन किसी ने उनके अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 6,000 से अधिक लोग देश भर में लापता हैं, जिनमें से 23, जनवरी में जबरन गायब कर दिए गए थे।

मर्दन में, एएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आमेर हैदर खान होटी ने कहा कि अगर वे लापता व्यक्तियों के मुद्दे पर चुप रहे तो यह अपराध होगा। गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के लिए कुर्रम आदिवासी जिले, मलकंद और प्रांत के कई अन्य हिस्सों में भी विरोध रैली निकाली गई।

chat bot
आपका साथी