पीटीआई के 5 बागी नेताओं ने इमरान खान को भेजा मानहानि का नोटिस, वोट बेचने का लगा आरोप

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 5 बागी नेताओं ने पार्टी प्रमुख के ऊपर मानहानि का नोटिस जारी किया है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 10:50 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 10:50 AM (IST)
पीटीआई के 5 बागी नेताओं ने इमरान खान को भेजा मानहानि का नोटिस, वोट बेचने का लगा आरोप
पीटीआई के 5 बागी नेताओं ने इमरान खान को भेजा मानहानि का नोटिस, वोट बेचने का लगा आरोप

इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान पर पार्टी के 5 बागी नेताओं के द्वारा मानहानि का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में इमरान खान के ऊपर मार्च में हुए सीनेट चुनावों के दौरान अपने वोट बेचने का आरोप लगाया गया है।

अप्रैल में, इमरान खान ने खैबर पख्तुनख्वा से 20 एमपीए के नाम का खुलासा किया था, जो सीनेट के चुनाव के दौरान नेताओं के खरीद-फरोख्त में शामिल थे।

बताया जाता है कि, पीटीआई प्रमुख के द्वारा खुलासा किये गए 20 नामों में से, कब्रन अली खान, यासीन खलील, अब्दुल हक खान, जहिद दुर्रानी और उबायदुल्ला मायार ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है। अब वे दो सप्ताह के भीतर इमरान खान से माफीनामे की मांग कर रहे हैं।

इसके अलावा, उन्होंने उनपर 1 अरब रुपये के जुर्माने का भुगतान करने या कानूनी कार्यवाही का सामना करने की चुनौती दी है। बता दें कि, इमरान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेट सीटों को खोने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था।

chat bot
आपका साथी