नेपाल में बस हादसा, 14 की मौत, 98 लोग घायल, टायर पंचर होने के चलते दुर्घटना

नेपाल के सिंधुपालचौक (Sindhupalchowk) जिले में शुक्रवार को एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 98 लोग घायल हो गए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:24 AM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 11:46 AM (IST)
नेपाल में बस हादसा, 14 की मौत, 98 लोग घायल, टायर पंचर होने के चलते दुर्घटना
नेपाल में बस हादसा, 14 की मौत, 98 लोग घायल, टायर पंचर होने के चलते दुर्घटना

सिंधुपालचौक, एएनआई। नेपाल के सिंधुपालचौक (Sindhupalchowk) जिले में शुक्रवार को एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में 98 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 67 लोगों को धुलिखेल अस्पताल (Dhulikhel Hospital) में भर्ती कराया गया है। 

जिला पुलिस कार्यालय सिंधुपालचौक (Sindhupalchowk) जिले के डीएसपी माधवराज काफले ने बताया कि घायलों में से 16 का शीर मेमोरियल अस्पताल (Sheer Memorial Hospital) जबकि 15 का ट्रॉमा सेंटर, बीर अस्पताल और नोबेल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बस ओवरलोड थी और दुर्घटना के समय यात्रियों की संख्या 120 से अधिक हो सकती है। माना जा रहा है कि यह हादसा टायर पंचर के कारण हो सकता है। हादसा तब हुआ जब बस ढलान से 100 मीटर नीचे की ढलान पर थी। 

chat bot
आपका साथी