उजबेकिस्तान ने अफगान सरकार और तालिबान को भेजा शांति वार्ता का न्योता

अफगानिस्तान की सरकार और तालिबान में बातचीत के बाद संघर्ष विराम को अनिश्चित काल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:32 PM (IST)
उजबेकिस्तान ने अफगान सरकार और तालिबान को भेजा शांति वार्ता का न्योता
उजबेकिस्तान ने अफगान सरकार और तालिबान को भेजा शांति वार्ता का न्योता

ताशकंद, रायटर। उजबेकिस्तान ने पड़ोसी अफगानिस्तान की सरकार और तालिबान को अपनी जमीन पर शांति वार्ता का न्योता भेजा है। उजबेकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, 'हमें उम्मीद है कि दोनों पक्षों में बातचीत के बाद संघर्ष विराम को अनिश्चित काल के लिए बढ़ाया जा सकता है। हम शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अफगानिस्तान और तालिबान के बीच सीधी वार्ता कराने के लिए उजबेकिस्तान की धरती पर हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।'

अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के मद्देनजर उजबेकिस्तान ने इस साल मार्च में अफगान शांति सम्मेलन का आयोजन किया था। लेकिन तालिबान ने इसमें भाग नहीं लिया था। उजबेकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि शांति प्रक्रिया के लिए उसने तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों के साथ संपर्क स्थापित किया है और बैठकें भी की हैं।

उल्लेखनीय है कि अफगान सरकार की संघर्ष विराम घोषणा के बाद तालिबान ने भी बीते शुक्रवार को ईद को देखते हुए तीन दिन के संघर्ष विराम का एलान किया था। उसने हालांकि इसमें बाहरी फौज को छूट नहीं दी थी।

chat bot
आपका साथी