अमेरिकी सैनिकों ने सिरिया के पूर्वी प्रांत में बनाया नया बेस, युद्धी की निगरानी करने वाली एजेंसी ने दी जानकारी

अमेरिकी सेना ने सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर अल-ज़ौर में सैन्य आपूर्ति लाने के बाद एक नया बेस बनाया है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 07:56 AM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 07:56 AM (IST)
अमेरिकी सैनिकों ने सिरिया के पूर्वी प्रांत में बनाया नया बेस, युद्धी की निगरानी करने वाली एजेंसी ने दी जानकारी
अमेरिकी सैनिकों ने सिरिया के पूर्वी प्रांत में बनाया नया बेस, युद्धी की निगरानी करने वाली एजेंसी ने दी जानकारी

डमस्कस,आइएएनएस। अमेरिकी सेना ने सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर अल-ज़ौर में सैन्य आपूर्ति लाने के बाद एक नया बेस बनाया है, एक युद्ध की निगरानी की रिपोर्ट दी गई है। इस बड़े पैमाने के बाद पश्चिमी देश देहरी अल-ज़ौर के अल-ज़ज़रत क्षेत्र में आधार बनाया गया था।

यह आधार पश्चिमी देश में डीर अल-जौर के बाद अल-जजरत क्षेत्र में बनाया गया था। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आपूर्ति और सुदृढीकरण पहुंचा। ब्रिटेन स्थित वॉचडॉग समूह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका की 300 सैन्य टुकड़ियां अल-जजरत पहुंचीं। अमेरिकी सेनाएं पूर्वी देहात के पूर्वी इलाके में अल-उमर तेल क्षेत्र में भी अपना आधार बढ़ा रही हैं। अमेरिका के सीरिया में कई अड्डे हैं, मुख्य रूप से उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में जहां कुर्द नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) स्थित  हैं ।

 बता दें कि  अमेरिका ने सीरिया में हाल में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए देश में सभी पक्षों से युद्ध विराम को लागू करने की अपील की थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागुस ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा था कि अमेरिका सीरिया में सभी पक्षों से संघर्ष विराम लागू करने की अपील करता है। सीरिया के उत्तरी शहर अफरीन में मंगलवार को एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट में 11 बच्चों समेत 40 लोगों की मौत हुई थी। इस धमाके में मारे जाने वालों में छह तुर्की समर्थित लड़ाके भी थे। 

सीरिया में तुर्की अपने सहयोगी सीरियाई विद्रोहियों के साथ मिलकर पीकेके से संबंधित कुर्द लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इसके तहत तुर्की ने सीरिया में कई अभियान भी चलाए हैं।

 
chat bot
आपका साथी