'चलो नफरत और कोरोना को एक साथ हराते हैं, UN महासचिव गुतेरस ने की अपील

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने डर को खत्म करने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास की अपील की।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 04:24 PM (IST)
'चलो नफरत और कोरोना को एक साथ हराते हैं, UN महासचिव गुतेरस ने की अपील
'चलो नफरत और कोरोना को एक साथ हराते हैं, UN महासचिव गुतेरस ने की अपील

संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र। नॉवेल कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से दुनिया में फैल रही नफरत और डर की सुनामी पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने शुक्रवार को चिंता जताई। उन्होंने इस संकट को खत्म करने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास करने की अपील की है। पिछले साल नफरत के खिलाफ वैश्विक प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की रणनीति और कार्ययोजना को याद करते हुए गुतेरस ने कहा, 'चूंकि दुनिया महामारी का मुकाबला कर रही है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों की रक्षा करें और हिंसा को रोकें। चलो नफरत और कोरोना को एक साथ हराते हैं।'

गुतेरस ने कहा, 'कोरोना इस बात की परवाह नहीं करता कि हम कौन हैं और कहां रहते हैं। हम किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं। हमें इसके खिलाफ एकजुट होना होगा। कोरोना से नफरत और विदेशियों के खिलाफ द्वेष की भावना के साथ ही दूसरों को बलि का बकरा बनाने और डर फैलाने की सुनामी आ रही है। ऑनलाइन और सड़कों पर विदेशियों के खिलाफ भावनाएं प्रबल हुई हैं, यहूदी विरोधी भावनाएं मजबूत हो रही हैं और कोरोना को लेकर मुसलमानों पर हमले बढ़े हैं।'

गुतेरस ने कहा कि प्रवासियों व शरणार्थियों को वायरस फैलाने का दोषी ठहराया जा रहा है और उन्हें इलाज देने से भी इनकार किया जा रहा है। उन्होंने वृद्धों से जुड़े उन मीम्स की भी आलोचना की जिसमें उन्हें ना केवल सबसे कमजोर बताया जा रहा है बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि बीमारी से इलाज के लिए इन पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों, व्हिसल ब्‍लोअर्स, स्वास्थ्य पेशेवरों, सहायता कर्मियों और मानवाधिकार कार्यकताओं को उनके काम के लिए निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने नेताओं से इन सभी के साथ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया। महासचिव ने मीडिया खासतौर से सोशल मीडिया से कमजोर वर्ग के लोगों तक अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए नस्लवादी, महिलाओं से नफरत वाली और अन्य हानिकारक सामग्री हटाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी