ट्यूनीशिया में महिला ने खुद को उड़ाया, कई लोगों के मरने की आशंका

ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में सोमवार दोपहर को हुए एक आत्मघाती महिला हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 07:54 AM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 07:54 AM (IST)
ट्यूनीशिया में महिला ने खुद को उड़ाया, कई लोगों के मरने की आशंका
ट्यूनीशिया में महिला ने खुद को उड़ाया, कई लोगों के मरने की आशंका

ट्यूनिस, एएफपी। ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में सोमवार दोपहर को हुए एक आत्मघाती महिला हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। पुलिस वैन के पास हुए इस धमाके में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं, नौ लोगों के घायल होने की जानकारी है, जिसमें आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। 

यह 2015 के बाद हुआ पहला बड़ा आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। मंत्रालय की प्रवक्ता सोफियेन जैग ने बताया कि इस शक्तिशाली धमाके में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह धमाका ट्यूनिस के सेंट्रल हबीब बो‌र्ग्यूबा एवेन्यू में हुआ है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं, सुरक्षा बलों ने भी घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है। एक बयान में गृह मंत्रालय ने आत्मघाती हमलावर की पहचान 30 वर्षीय महिला के रूप में की है। बयान में कहा गया है कि महिला के किसी तरह की चरमपंथी मामलों से संबंध का फिलहाल पता नहीं लगा है। वहीं, अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी भी किसी ने नहीं ली है।

chat bot
आपका साथी