जी-7 के संयुक्त बयान से पीछे हटे ट्रंप, जर्मनी ने कहा- अमेरिका ने हमारे प्रयासों पर पानी फेर दिया

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने सम्मेलन से लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ट्रंप का बयान पर दस्तखत से इन्कार करना निराशाजनक था।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 06:21 PM (IST)
जी-7 के संयुक्त बयान से पीछे हटे ट्रंप, जर्मनी ने कहा- अमेरिका ने हमारे प्रयासों पर पानी फेर दिया
जी-7 के संयुक्त बयान से पीछे हटे ट्रंप, जर्मनी ने कहा- अमेरिका ने हमारे प्रयासों पर पानी फेर दिया

बर्लिन, आइएएनएस। जर्मनी ने जी-7 के शिखर सम्मेलन के दौरान संयुक्त बयान से पीछे हटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने सम्मेलन से लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ट्रंप का बयान पर दस्तखत से इन्कार करना निराशाजनक था। हमने प्रमुख मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक बातचीत की थी। हम एक समझौते तक पहुंच भी गए थे और उसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने जिस तरह इससे एक ट्वीट के जरिये किनारा किया, उसने हमारे प्रयासों पर पानी फेर दिया।

मर्केल ने जोर देकर कहा कि यूरोप अपने भाग्य का फैसला खुद करेगा। अमेरिका के साथ व्यापार गतिरोध पर उन्होंने कहा कि पूरे यूरोप को एकजुट होकर इसे और बढ़ने से रोकने का उपाय करना होगा। मौजूदा परिस्थितियों के बावजूद अमेरिका के साथ हमारे संबंध महत्वपूर्ण हैं। भले ही उसके समर्थन को लेकर हम पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो सकते।

जी-7 में रूस की संभावित वापसी के बारे में पूछे जाने पर जर्मन चांसलर ने कहा कि यह भविष्य का सवाल है, लेकिन, यदि ऐसा होता है, तो उसके लिए स्थितियां अनुकूल होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम निरस्त्रीकरण और यूक्रेन संकट को लेकर अन्य मंचों पर रूस के साथ वार्ता करते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी