दक्षिण कोरिया : रिश्वत के मामले में तीन पूर्व खुफिया प्रमुखों को जेल

दक्षिण कोरिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इसमें तीन पूर्व खुफिया प्रमुखों को सजा सुनाई गई।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 04:37 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 04:54 PM (IST)
दक्षिण कोरिया : रिश्वत के मामले में तीन पूर्व खुफिया प्रमुखों को जेल
दक्षिण कोरिया : रिश्वत के मामले में तीन पूर्व खुफिया प्रमुखों को जेल
सियोल, एएफपी। दक्षिण कोरिया के तीन पूर्व खुफिया प्रमुखों को पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने के आरोप में यहां की एक अदालत ने साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एआइएस) के पूर्व प्रमुखों ली बाइउंग-की, ली बाइउंग-हो और नाम जे-जून ने 2013 से 2016 के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति पार्क को करीब 32 लाख डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) दिए थे जबकि इस धन का उपयोग खुफिया जानकारी जुटाने में किया जाना था।
भ्रष्टाचार करने के चलते इन्हें साढ़े तीन साल अब जेल में गुजारने होंगे। हालांकि जे-जून पहले से ही जेल में हैं। 2012 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के आरोप में इन्हें इस साल मई में 42 माह की सजा सुनाई गई थी। खुफिया प्रमुखों से रिश्वत लेने के चलते अभियोजकों ने पार्क की सजा को 12 साल और बढ़ाने की मांग की है। पार्क अपने पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार करने के चलते पहले से ही जेल में 24 वर्ष की सजा काट रही हैं।
chat bot
आपका साथी